देहरादून(आरएनएस)। कुमाऊंनी गायक इंदर आर्य व संगीतकार मंगोली शाह का नया गीत ‘लाल शरारा’ को आइकॉन म्यूजिक पहाड़ी के पहले कुमाऊंनी इन्फ्लुएंसर डे पर लॉन्च किया गया। सोमवार को हरिद्वार रोड स्थित होटल एमजे रेंजीडेंसी में इस गीत को लांच करने के दौरान उत्तराखंडी गीत संगीत जगत के कई कलाकार मौजूद रहे। मौके पर गीत का प्रदर्शन भी किया गया। आइकॉन म्यूजिक की एमडी रशना पोचखानवाला ने कहा कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण इन्फ्लुएंसर गानों की सफलता के लिए बेहद जरूरी हो गए हैं। आइकॉन म्यूजिक उनके योगदान को महत्व देता है। पहले कुमाऊंनी इन्फ्लुएंसर डे पर गीत को लॉन्च करके पूरी टीम खुश हैं। गायक इंदर आर्या ने अपनी गैरमौजूदगी में इस विशेष मौके पर भेजे संदेश में कहा कि उनके गीतों को नए प्रयोगों के साथ जारी करने से कुमाऊंनी संगीत को प्रचारित करने में मदद मिल रही है। आइकॉन म्यूजिक पहाड़ी, गढ़वाली, कुमाऊंनी, डोगरी और हिमाचली भाषाओं के कलाकारों और इन्फ्लुएंसरों के साथ काम करता है। यह यात्रा हिमाचल के चर्चित गीत ‘डुंगे नालुये’ से शुरू हुई और अब कुमाऊं के कलाकार इंदर आर्या और मंगोली शाह के नए गीत ‘लाल शरारा’ के साथ यह प्रयास आगे बढ़ा है। आइकॉन म्यूजिक आईवीवाई एंटरटेनमेंट का हिस्सा है, जो एक नया म्यूजिक लेबल है और विभिन्न भाषाओं में संगीत तैयार करने, अधिग्रहण और लाइसेंसिंग का काम करता है। यह कंपनी कलाकारों के प्रबंधन में भी लगी है। नए गीत में राहुल शर्मा, नीलम डोगरा ने अभिनय किया है। गीत असीम रंगोली का व निर्देशक अमित शर्मा हैं।