आईडीपीएल में आवास खाली कराने की कार्रवाई पर हंगामा

ऋषिकेश। आईडीपीएल की आवासीय कॉलोनी में खंडहर भवनों को गिरने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची प्रशासन की टीम का भारी विरोध हो गया। स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए कार्रवाई को रुकवा दिया। इस दौरान एडीएम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, मगर वह कोर्ट का आदेश दिखाने के बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ाने की मांग पर अड़े रहे। मजबूरन, प्रशासनिक टीम को एक बार फिर कार्रवाई के बगैर ही लौटना पड़ा। रविवार को एडीएम एसके बरनवाल की अगुवाई में प्रशासन और पुलिस की टीम आईडीपीएल में जेसीबी लेकर पहुंची। आवासीय कॉलोनी में खंडहर भवनों को गिराने की सूचना मिलते ही सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर आ धमके। इस बीच प्रशासन की टीम ने एक घर की दीवार को गिरा दिया। इसके बाद प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ लोग जेसीबी पर भी चढ़े नजर आए। स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन को आसपास के थाना क्षेत्रों से भी पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कोर्ट का आदेश दिखाने की बसत कही, तो वह नहीं दिखा पाए। अदालत के आदेश के बाद ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने की मांग लोगों ने की। काफी देकर तक समझाने के बावजूद नहीं मानने पर प्रशासन की टीम वापस लौट गई। महिला के घर की दीवार गिराने के विरोध में स्थानीय लोग भारी संख्या में आईडीपीएल पुलिस चौकी भी पहुंचे। एडीएम एसके बरनवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद आवासीय कॉलोनी में आगे की कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को उनसे बातचीत की जायेगी।