पौड़ी(आरएनएस)। पुलिस ने जिलेभर में शराब पीकर सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग व अमर्यादित आचरण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 17 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग व अमर्यादित आचरण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली कोटद्वार, सतपुली व थलीसैंण द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले कुल 17 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने बताया कि मिशन मर्यादा के तहत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने एवं पर्यटक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।