एचआर मैनेजर को सरेराह रोककर पीटा

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई में तैनात एचआर मैनेजर की सरेराह पिटाई कर दी गई। पीड़ित मैनेजर की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने गुरुवार को पिता-पुत्र सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कंज प्रोडेक्टस प्राइवटे कंपनी के एचआर मैनेजर संतोष कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो मई को बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से जा रहा था। आरोप है कि उन्हें अजय और महेश ने रास्ते में रोककर हमला बोल दिया। लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा गया। इससे मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित ने ठेकेदार धीर सिंह, उसके पुत्र अजय सिंह, भतीजे महेश पर मारपीट का आरोप लगाया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।