अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के डॉक्टरों द्वारा राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्था में बेसिक लाइफ सपोर्ट का सफल प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग में 60 से अधिक छात्र मौजूद थे जिसमें जीवन रक्षा करने के मूल बिंदु साझा किए गए तथा प्रशिक्षुओं से अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण देने वाली टीम में मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ उर्मिला पलड़िया, असिटेंट प्रोफेसर डॉ आदित्य चौहान, डॉ कौशल पाण्डे, डॉ अतुल सिंह, डॉ अर्पित दत्त तथा टेक्नीशियन सुनील कुमार, आशीष तिवारी ने सीपीआर की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान संस्थान के प्रवक्ता धीरेन्द्र मर्तोलिया, भरत पांडे, दिनेश जोशी आदि व स्टाफ ने सहयोग दिया।