हरिद्वार(आरएनएस)। ई रिक्शा चोरी कर ले जा रहे संदिग्धों को रोकने पर लोहे की रॉड से होमगार्ड पर कातिलाना हमला कर फरार हुए पचास हजार के इनामी आरोपी को एसटीएफ-रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने धर गिरफ्तार कर लिया। वारदात में फरार चल रहे दूसरे आरोपी की तलाश में रानीपुर पुलिस जुटी हुई है। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि 14 अक्तूबर की देर रात शिवालिक नगर में गश्त कर रहे चेतक सवार हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह ने ई रिक्शा और एक स्कूटर पर साथ-साथ जा रहे दो युवकों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें रोक लिया था। पुलिसकर्मी और होमगार्ड ने उनकी फोटो खींचने के साथ-साथ आधार कार्ड दिखाने की बात कही थी। उसी दौरान एक युवक ने स्कूटर की डिग्गी से लोहे की रॉड निकालकर होमगार्ड पर हमला कर दिया था। होमगार्ड के जख्मी होने पर हेड कांस्टेबल उसे संभालने में जुट गया था। इसी बीच आरोपी होमगार्ड का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। आरोपी ई रिक्शा मौके पर ही छोड़ गए थे। ई रिक्शा स्वामी राजेंद्र सिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी मकान संख्या 18 टिबड़ी ने इस संबंध में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। इधर, हेड कांस्टेबल की तरफ से आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। एसएसपी ने फरार आरोपियों पर पचास हजार का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को एसटीएफ और रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक आरोपी अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी गांव भागूवाला चमरिया मंडावली बिजनौर यूपी हाल निवासी बकरा मार्किंट मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया।