अल्मोड़ा में हिन्दू जागरण मंच ने फूंका एमडीडीए सचिव का पुतला

अल्मोड़ा। हिन्दू जागरण मंच द्वारा एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्नियां का पुतला फूंका गया। हिन्दू जागरण मंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिलाधिकारी देहरादून द्वारा एमडीडीए डालनवाला देहरादून फ्लैटों में लम्बे समय से चल रहे अवैध मस्जिद/मदरसे को सील करने के आदेश को एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्नियां द्बारा दरकिनार कर रविवार 30 जुलाई को मस्जिद/मदरसा चला रहे लोगों से सांठ गांठ कर फर्जी तरीके से पत्र प्राप्त कर एक सप्ताह का समय देने का कार्य किया गया। इसके विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने सम्पूर्ण प्रदेश में एमडीडीए सचिव का पुतला फूंका गया। उक्त प्रकरण पर हिन्दू जागरण द्वारा देहरादून में एमडीडीए सचिव का पुतला दहन कर उनको तत्काल निलंबित करने की मांग की गई थी। जिसके लिए 7 अगस्त तक का समय देते हुए यह घोषणा की गई थी कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में 8 अगस्त को एमडीडीए सचिव का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया जाएगा। इसी क्रम में 13 अगस्त तक यदि एमडीडीए सचिव को निलंबित नहीं किया गया तो 14 अगस्त को हिन्दू जागरण मंच एमडीडीए कार्यालय का घेराव करेगा। पुतला दहन करने में भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह (मोनू),अभय साह, अमन नज्जौन, जगदीश जोशी, विकास कन्नौजिया, अनूप साह, मनोज वर्मा, आशीष गुरुरानी, जगत तिवारी, युवम वोहरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।