हिमाचल प्रदेश की भाँति धारा 118 के प्रावधान उत्तराखण्ड में भी लागू किये जाय: यूकेडी

अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड क्रांति दल अल्मोड़ा इकाई द्वारा प्रधानमन्त्री भारत सरकार एवं मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड शासन को ज्ञापन प्रेषित करते हुए उत्तराखण्ड में भूमि की अंधाधुंध खरीद फरोख्त को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश की भाँति धारा 118 के प्रावधान उत्तराखण्ड में भी लागू किये जाने की मांग करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के पास कृषि योग्य सीमित भूभाग है, उत्तराखण्ड की पर्यटन के महत्व की अधिकांश भूमि पहले ही सरकारें बेच चुकी हैं अथवा शासन से जुड़े लोगों को आवंटित कर चुकी है। राज्य बनने के बाद जनता को ये उम्मीद थी कि राज्य की सरकार शेष बची भूमि को बचाने के लिए कठोर भू कानून लागू करेगी किन्तु राज्य में बारी बारी सत्ता में आयी कांग्रेस व भाजपा सरकारों ने भूमि की खुली लूट को जारी रखने के लिए भू कानून को और अधिक शिथिल करने का काम किया, जिसके चलते बाहर की कंपनियां सोलर प्लान्ट लगाने के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि योग्य भूमि को भी औने पौने दामों में भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर शराब पिलाकर तथा नौकरी का प्रलोभन देकर खरीद रही है यही क्रम जारी रहा तो उत्तराखण्ड में भूमि का भारी संकट तो पैदा होगा ही, कानून व्यवस्था का भी संकट पैदा हो जायेगा। ज्ञापन में उत्तराखण्ड क्रांति दल ने अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर तहसील के वल्सा गांव मे पिछले वर्ष हुई ऐसी ही खरीद फरोख्त में शामिल भीमताल होटल प्रा0लि भीमताल नैनीताल द्वारा खरीद को सन्दिग्ध बताते हुए कम्पनी की वैधता की जाँच किये जाने की भी मांग की गयी है क्योंकि कम्पनी द्वारा दिए गये नाम और पते पर भेजे गये पत्र प्रेषक को ही इस टिप्पणी के साथ वापस अ रहे हैं कि भीमताल में इस नाम का कोई होटल नहीं है। उत्तराखण्ड क्रांति दल अल्मोड़ा जनपद इकाई ने सोलर प्लान्ट लगाये जाने हेतु बाहर के लोगों को भूमि खरीद फरोख्त की छूट दिये जाने के स्थान पर उसी गांव के बेरोजगार युवाओं को सोलर प्लान्ट लगाये जाने के लिए ऋण अनुदान दिये जाने की मांग भी ज्ञापन में की गयी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भी ज्ञापन की प्रति भेजकर वल्सा गांव में अवैध रूप से भूमि की हुई खरीद फरोख्त तथा क्रेताओं द्वारा की गयी धोखाधड़ी व धमकियां दिये जाने की जाँच कर कार्यवाही करने की मांग भी की गयी है। ज्ञापन देने वालों में उक्राद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, हेमचन्द्र तिवारी, ललित सिंह बजेली, जगदीश सिंह, तारा सिंह, शेखर चन्द्र जोशी, हेमा देवी आदि शामिल थे।