हाईवे की सुरक्षा रेलिंग की चोरी में महिला गिरफ्तार

ऋषिकेश। हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर सुरक्षा के लिए लगी डब्ल्यू मेटल बीम रेलिंग के कई हिस्से चोरी हो गए। घटना की शिकायत एनएचएआई की ओर से पुलिस में की गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद एक महिला को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि रेलिंग के कुछ टुकड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक एनएचएआई के मेंटेनेंस मैनेजर राघवेंद्र गुप्ता ने यह शिकायत दी थी। बताया कि हाईवे पर लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के पास सुरक्षा रेलिंग के कई हिस्से चोरी किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ मुखबिरों की सहायता से पुलिस ने बुधवार को मणिमाई मंदिर के पास संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया। निशानदेही पर रेलिंग के 10 टुकड़े और लोहा काटने की दो आरी बरामद की। प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि आरोपी महिला मंजू पत्नी राकेश साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला पहले भी इसी तरह के मामलों में गिरफ्तार की जा चुकी है। पुलिस टीम में एसआई प्रीति सैनी, कांस्टेबल बिपिन कुमार और अंजलि आदि शामिल रहे।