विकासनगर(आरएनएस)। हरबर्टपुर के विवेक विहार में आई हाई वोल्टेज से कई घरों में इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक गए। शुक्रवार की रात अचानक ही एक फेस में हाई वोल्टेज के कारण लोगों के घरों में टीवी, फ्रिज, मोबाइल फोन, चार्जर, बिजली के बल्ब और अन्य उपकरणों से धुंआ निकलने लगा। उपभोक्ताओं की ओर से उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को हाई वोल्टेज आने की जानकारी देने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। हाई वोल्टेज के कारण अतुल शर्मा का एलईडी टीवी फुंक गया, जीवन चंद्र भट्ट के आवास के एक दर्जन से अधिक बल्ब एक ही झटके में फ्यूज हो गए। मोहन सिंह और हिमांशु के घर में तेज आवाज के साथ टीवी सेट फुंक गए। गुस्साए उपभोक्ताओं ने पावर कारपोरेशन से मुआवजे की मांग उठाई है। विवेक विहार निवासी आलोक खंकरियाल, केएल धीमान, पूर्व सभासद मंजू शर्मा, विकास आर्य, नवीन पंत आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि हरबर्टपुर की कई आवासीय कालोनियों में बिजली की आपूर्ति बेहद लचर है। झूलते तारों के कारण यहां अक्सर हाई वोल्टेज से उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंकना आम बात है। उनका कहना है कि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन की ओर से प्रभावित उपभोक्ताओं को मुआवजा नहीं दिया जाता है तो वह मामले को उपभोक्ता फोरम में ले जाएंगे। उन्होंने विभाग से प्रभावितों को एलईडी और सीएफएल बल्ब मुहैया कराने की मांग भी उठाई है। उधर, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि हाई वोल्टेज से हुए नुकसान का आकलन कर उचित कार्यवाही की जाएगी।