हरबर्टपुर में हुई दिन दहाड़े लूट में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने लूट के 97 हजार रुपये व बाइक बरामद की

विकासनगर। हरबर्टपुर में बुजुर्ग से हुई पांच लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के कमरे से 97 हजार रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर फिर से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं वारदात में शामिल दूसरा बाइक सवार लुटेरा अब भी फरार है। पुलिस के अनुसार, 23 मई को बुजुर्ग शेरदीन पुत्र मजीद निवासी जाटोवाला थाना सहसपुर से दिन दहाडे दो बाइक सवार लुटेरों ने पीएनबी के बाहर पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गये थे। तब पुलिस ने इस मामले में 7 जून को मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार एक आरोपी लुटेरे अमित कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद यूपी को दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। लूट की एक लाख पांच हजार रुपये बरामद किए थे। आरोपी अमित ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को बताया था कि पांच लाख की लूट में उसने तीन लाख रुपये खुद रख दिए थे। जबकि दो लाख रुपये उसने लूट में शामिल अपने दोस्त अविनाश उर्फ मोहित पुत्र रजवा निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद यूपी को दिए थे। आरोपी अमित ने तब पुलिस को बताया था कि एक लाख पांच हजार रुपये पुलिस ने उससे दिल्ली में बरामद किये। जबकि साठ हजार रुपये उसने अपने बच्चों की स्कूल फीस व किताबों पर खर्च किये। बाकि कुछ रुपये व बाइक उसने अपने घर पर रखे हुए हैं। जिस पर कोतवाली पुलिस ने दस जून को कोर्ट से अमित की तीन दिन की पुलिस रिमांड ली थी। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि कोर्ट से मिली तीन दिन की रिमांड के दौरान पुलिस ने अमित कुमार की निशानदेही पर उसके मुरादाबाद स्थित घर से लूट की 97 हजार रुपये की नगदी व लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर दिया है।