हेलीकॉप्टर से दो धाम की यात्रा का झांसा देकर 1.25 लाख ठगे

देहरादून(आरएनएस)।  दो धाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 1.25 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगी की तहरीर पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ क्लेमनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि विकास कुमार निवासी बडहिया, बरहाहिया, लखी सराय बिहार ने तहरीर दी। बताया कि हेलीकॉप्टर से केदरानाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा करने के लिए उन्होंने ट्रेकवेदा कंपनी के जरिए बुकिंग की। बुकिंग के दौरान कंपनी का पता सुभाषनगर, क्लेमनटाउन का बताया गया। पीड़ित ने सवा लाख रुपये का भुगतान कर अपनी बुकिंग करवा ली। बुकिंग की प्रक्रिया अतुल नाम के व्यक्ति ने की। कंपनी ने बुकिंग की तिथि पर पीड़ित को सड़क मार्ग से बदरीनाथ धाम भिजवाया। इसके बाद हेलीकॉप्टर की बुकिंग होने से मना कर दिया गया। पीड़ित ने कंपनी में बात की तो उनका पैसा 15 दिन में वापस देने का भरोसा दिया गया। आरोप है कि इसके बाद कंपनी के संपर्क नंबर से पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर दिया गया। एसओ धारीवाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कंपनी और बुकिंग करने वाले व्यक्ति अतुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।