रुड़की(आरएनएस)। हार्टअटैक से बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। ईद से दो दिन पूर्व हुई कर्मचारी की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। लंढौरा के मोहल्ला किला निवासी 40 वर्षीय अलीम पुत्र सलीम पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत थे। वर्तमान में वह मंगलौर पीएनबी में हैड कैशियर के पद पर तैनात थे। सोमवार रात को वह पास ही बनी मस्जिद में ईशा की नमाज पढ़ने गए थे। इसी दौरान वजू करते वक्त उन्हें हार्टअटैक आ गया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर रुड़की के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी की मौत पर पूर्व चेयरमैन खलील अहमद, तहसीन सलमानी और अनीस राजा आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।