राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एक कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

अल्मोड़ा। आज राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मसक्तु थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मसक्तु ने इंटर उत्तीर्ण करने के बाद कला वर्ग, वाणिज्य वर्ग व विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों हेतु कैरियर के विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इंजीनियरिंग, मेडिकल, पैरामेडिकल, बैंकिंग, रेलवे, आईटीआई, यूपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 डी 0डी0 तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे लक्ष्य बनाकर नियमित अध्ययन कर बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता व एटीएल इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने अध्ययन के साथ साथ व्यक्तित्व विकास व नए नए कैरियर के ऑप्शनस जैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, 3 डी प्रिंटिंग आदि को भी कैरियर के विकल्पों के रूप में चयन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ0 कपिल नयाल, सुनीता बोरा, मोनिका जोशी, बाराती लाल यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कपिल नयाल ने किया।