अल्मोड़ा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान की अदालत ने हत्या के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। आरोपी दया कृष्ण जोशी जिले के द्वाराहाट तहसील के ग्राम उलियाड़ा पोस्ट बिंता का रहने वाला है। अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने बताया कि वादिनी सरस्वती देवी पुत्री कृष्णा नंद जोशी निवासी ग्राम घेटी तहसील गरुड़ जिला बागेश्वर ने 3 नवंबर 2020 को राजस्व क्षेत्र दूनागिरी जिला अल्मोड़ा में एक रिपोर्ट दर्ज की। जिसमें आरोपी दया कृष्ण जोशी ने वादिनी की पुत्री बीना जोशी जोकि आरोपी की पत्नी थी की हत्या कर दी। उक्त तहरीर के आधार पर राजस्व निरीक्षक द्वारा आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत आरोपी को जेल भेजा। आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की। जिसका अभियोजन की ओर घोर विरोध किया गया। पत्रावली में मौजूद साक्ष्यों का परिसीलन कर न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज की।