हत्या के प्रयास का वांछित आरोपी गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्नाखेड़ी निवासी दो युवक मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे। जहां पर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। बाद में आरोपी ने गांव पहुंचकर युवक से रंजिश निकाली। तमंचे से उसके ऊपर उस समय फायर किया जब वह अपने घर से शाम के समय खेलने के लिए जा रहा था। गोली घर की दीवार में लगी। जिसमें वह बाल बाल बच गया था। इस संबंध में सरिता निवासी मन्नाखेड़ी ने तहरीर दी। बताया कि उनके पुत्र अभिराज राणा पर कातिलाना हमला किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन आरोपी तभी से फरार चल रहा था।