रुड़की(आरएनएस)। कलियर नगर पंचायत के मुकरर्बपुर में करीब 24 दिन पहले संदिग्ध हालात में गोली लगने से हुई एक युवक की मौत की गुत्थी को पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है। पुलिस को घटना स्थल से मिले तमंचे और पत्नी के कमरे में ही होने के कारण हत्या और आत्महत्या की गुत्थी और उलझ चुकी है। परिजनों ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही हैं। पिरान कलियर नगर पंचायत के मुकर्रबपुर निवासी 31 वर्षीय अफजाल पुत्र तूफैल 19 नवंबर की देर रात अपनी पत्नी के साथ कमरे में था। इस दौरान पत्नी ने शोर मचाते हुए अफजाल को गोली लगने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि संदिग्ध हालात में अफजाल का शव लहूलुहान हालात में बेड पर पड़ा हुआ था और पास ही एक 315 बोर का तमंचा भी पड़ा मिला था। उस दौरान मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस ने मृतक अफजाल के भाई जीशान की तहरीर पर अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने तमंचा, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर और बरामद मोबाइलों को कब्जे में ले लिया था, जिन्हें एफएसएल जांच के लिए भेज दिया गया था। 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस युवक की मौत की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत की गुत्थी उलझी हुई हैं। इस गुत्थी को सुलझाने का हर सम्भव प्रयास जारी है। विसरा, फोरेंसिक सहित अन्य रिपोर्ट आनी हैं। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा करने के प्रयास किये जा रहे हैं।