हरकी पैड़ी पर फड़ लगाने वाले दो गुटों में चले लाठी-डंडे

हरिद्वार(आरएनएस)।   हरकी पैड़ी क्षेत्र में फड़ लगाकर व्यापार करने वाले दो गुटों के बीच मंगलवार को लाठी डंडे चले। सरेराह हुई मारपीट में अफरा तफरी मच गई। मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार दोपहर सीसीआर से सटे शिवपुल की है। किसी बात को लेकर फड़ लगा रहे दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए। चंद मिनटों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे से उलझ गए। लाठी डंडों से लेकर लात घूसे चले। मारपीट से अफरा तफरी का माहौल बन गया। लाठी डंडे से हुए एक-दूसरे पर हमले में कई लोगों के सिर फट गए। दोनों पक्ष लड़ते हुए चौकी पहुंच गए। पुलिस के समझाने बुझाने पर भी दोनों पक्ष एक-दूसरे से उलझ गए। चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि सभी को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। बताया कि योगेश शर्मा पुत्र प्रेम सागर निवासी गायत्री विहार शांतिकुंज, शिवा राणा पुत्र अभिराम राणा निवासी कनखल, विपिन कुमार पुत्र छेदीलाल निवासी मिसलपुर कनखल, गणेश शाह पुत्र सूचन शाह निवासी चंडीगढ़ श्यामपुर और हरिप्रसाद पुत्र कालू शाह निवासी चंडीगढ़ लक्कड़ बस्ती का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। बताया कि पुल पर लगी सभी फड़ हटाई जा रही है।