हरिद्वार(आरएनएस)। विश्वप्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर सुरक्षा मानकों की परवाह किए बगैर स्नान पर्वों के दौरान ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर फुटेज भी अपलोड की जा रही हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया की बदौलत अपने वारे न्यारे करने के लिए कुछ युवा बेहद संवेदनशील क्षेत्र हरकी पैड़ी सहित अन्य प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवसथा को ताक पर रखकर मनमानी करने में जुटे है। ये युवा शहर में बिना अनुमति के खुलेआम ड्रोन उड़ा रहे हैं और ड्रोन के वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर जमकर पैसा बंटोर रहे है। हरकी पैड़ी गंगा घाट पर स्नान पर्वों के अलावा गंगा कैनाल और बैराज व पुलों के वीडियो भी लगातार शेयर कर रहे हैं। चिंता की बात यह है कि पुलिस महकमा इनको लेकर आंखें मूंदे बैठा है। बड़ा सवाल यह है कि जब ड्रोन उड़ाने की अनुमति लेनी पड़ती है तो इन युवाओं को पूरे शहर में ड्रोन उड़ाने की अनुमति किसने दी है। यही नहीं इंस्टाग्राम पर हरिद्वार के नाम से पेज बनाकर ये युवा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पथरी पावर हाउस और भीमगोडा बैराज जैसे संवेदनशील स्थानों के ड्रोन फुटेज भी इंस्टाग्राम पेज पर डाले गए हैं। गंगा दशहरा स्नान के वीडियो भी इन्होंने ड्रोन उड़ाकर बनाए और सुरक्षा से खिलवाड़ किया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार ड्रोन उड़ रहे हैं , लेकिन पुलिस महकमे के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह से इस बाबत पूछा गया तो उनका कहना था कि जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।