चम्पावत। चम्पावत पुलिस ने हरियाणा नंबर की फर्जी प्लेट लगी कार से अंग्रेजी शराब की 212 बोतल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चंडीगढ़ में बनी ये शराब हरियाणा से पिथौरागढ़ ले जाई जा रही थी। पकड़े गए दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को टनकपुर-चम्पावत नेश्नल हाईवे में चल्थी चौकी बैरियर के पास पुलिस व एसओजी टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टनकपुर की ओर से आ रही कार संख्या एचआर 31पी 0904 को पुलिस ने रोका। तलाशी लेने पर कार से अंग्रेजी शराब की 212 बोतल बरामद हुई। पुलिस ने चालक प्रदीप कुमार पुत्र बलजीत कुमार, निवासी जिला जीन्द, हरियाणा व साहब सिंह पुत्र कृष्ण कुमार निवासी हनुमान कलौनी, थाना रोहतक, हरियाणा को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में कार पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई। जांच में कार का सही नंबर एसआर-31पी 0304 पाया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह कार में फर्जी नंबर प्लेट प्रयोग कर हरियाणा से शराब लाकर पिथौरागढ़ में तस्करी करते हैं। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में चम्पावत कोतवाल योगेश उपाध्याय, प्रभारी एसओजी सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी चल्थी चौकी सुरेंद्र कोरंगा, हेड कांस्टेबल मतलूब खान, मनोज बैरी, कांस्टेबल नवल किशोर, उमेश राज, महेश मेहता, गिरिश भट्ट, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह बिष्ट, चंचल सिंह, कांस्टेबल रविन्द्र गिरी तथा भुवन लाल शामिल रहे।