अल्मोड़ा। हरियाली दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने एन०टी०डी० मृग विहार में वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से वृक्षारोपण बेहद आवश्यक है।वृक्षारोपण के बुनियादी लाभों में से एक यह है कि वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जानवरों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं।हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल,लकड़ी, फाइबर,रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं।पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं।पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है।पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है।एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है।एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का शाब्दिक अर्थ है, वृक्ष लगाकर उन्हें उगाना इसका प्रयोजन करना।प्रकृति के संतुलन को बनाए रखना,मानव के जीवन को सुखी, सम्रद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है।मानव सभ्यता का उदय तथा इसका आरंभिक आश्रय भी प्रकृति अर्थात वन वृक्ष ही रहे हैं।