हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल पुलिस ने रविवार की सुबह विभिन्न इलाकों में सत्यापन अभियान चलाया। सत्यापन नहीं कराने वाले 22 मकान मालिकों के 10-10 हजार के चालान काटते हुए कुल 2.20 लाख का जुर्माना ठोका गया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर रविवार की सुबह रावली महदूद, महादेवपुरम, नवादेय नगर, रोशनाबाद सहित आसपास के इलाकों में किरायेदार, घरेलू नौकर और दुकानों पर काम करने वालों का सत्यापन किया गया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में 22 मकान मालिक ऐसे मिले, जिन्होंने बिना सत्यापन कराए ही किरायेदारों को कमरे दिए थे। इन सभी 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। जल्द ही सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीम में एसआई मिनाक्षी बिष्ट, एसआई मनीषा नेगी, अनिल बिष्ट, एएसआई संजय चौहान आदि मौजूद रहे।