रुड़की(आरएनएस)। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने एकत्र होकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। संस्था ने मांग की है कि हल्द्वानी के उपद्रवियों को कठोरतम दंड दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। हल्द्वानी में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने गये प्रशानिसक अधिकारियों पर सुनियोजित हमले, आगजनी व पथराव की घटना की राष्ट्रीय सैनिक संस्था घोर निन्दा करती है। इस तरह के हमले और षड्यंत्र से समस्त जनमानस आक्रोशित है। राष्ट्रीय सैनिक संस्था मांग करता है कि शांत और सौम्य देवभूमि में ऐसे षड्यंत्रपूर्ण हमले और प्रदेश की शान्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान कर उचित कठोरतम कार्यवाही की जाए। सम्पूर्ण प्रदेश में व्यापक जांच कर असामाजिक गतिविधि चलाने वालो की पहचान कर उचित कार्यवाही की जाए। घायल प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला करने वालों की पहचान कर उन पर रासुका लगाया जाए। राज्य की संपत्ति के नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाए। इन चार मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आवास पर पहुंचकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में कविता रावत, पुष्पा, प्रमोद पुंडीर, नरेश पुंडीर, बिजेंद्र सिंह, दयाराम भाटी, रणजीत सिंह, सतीश कुमार, बृजेश त्यागी, सतीश नेगी आदि पूर्व सैनिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।