रुद्रपुर(आरएनएस)। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में रविवार को हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञों ने 104 मरीजों का इलाज किया। यहां मरीजों के नि:शुल्क एक्सरे व दवाओं का वितरण किया गया। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी कोषाध्यक्ष सुखवीर सिंह बेदी ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों ने क्षेत्र के हड्डी रोग से मरीजों का इलाज कराया। विशेषज्ञ चिकित्सक वैन में एक्सरे मशीन लाए थे। यहां मरीजों के घुटनों के नि:शुल्क एक्सरे किये गये। नसों व कैल्सियम की जांच भी मशीनों से की गई। मरीजों को योग से इलाज का तरीका बताया गया। यहां डॉ. तरुण सोलंकी, मोहित बोहरा, गुरविंदर सिंह, डॉ विवेकानंद, डॉ वासिफ, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के ग्रंथी गुरमुख सिंह, राजा मक्कड़, सुरेश मित्तल, कश्मीर सिंह, प्रयांक शर्मा मौजूद रहे।