हादसे में होटल कर्मी की मौत

ऋषिकेश। शहर में लक्ष्मणझूला रोड पर चंद्रभागा पुल के पास बिजली के खंभे से बाइक टकराने से एक होटल कर्मी की मौत हो गई। जबकि, बाइक सवार उसका साथी जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवाया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह घटना गुरुवार तड़के करीब चार बजे की है। यमकेश्वर ब्लॉक स्थित ग्राम दुबड़ा के होटल कर्मी धर्मवीर (24) पुत्र शांति ऋषिकेश में बाइक से किसी काम से आ रहा था। उसके साथ दोस्त अमित भी सवार था। लक्ष्मणझूला रोड स्थित चंद्रभागा पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई। अमित दुर्घटना में घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें एसपीएस राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि धर्मवीर को गंभीर चोटें लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। अमित की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया है। धर्मवीर के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वह तपोवन के एक होटल में पिछले एक महीने से हेड कुक के तौर पर काम कर रहा था।