पौड़ी(आरएनएस)। एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने नौकरी, पेंशन व आश्रित हित लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। संगठन ने बुधवार को आयुक्त कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द ही समस्याओं का हल करने की मांग उठाई। बुधवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने कंडोलिया मैदान के पास बैठक का आयोजन किया। इस दौरान संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि नौकरी, पेंशन व आश्रित हित लाभ को लेकर केंद्र व राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। जिससे गुरिल्लाओं में नाराजगी बनी हुई है। कहा कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर जिलाध्यक्ष मान सिंह नेगी, पीतांबर, अजय वेदवाल, महावीर सिंह, कुंदन सिंह राणा, नरेंद्र प्रसाद, राजेश्वरी देवी, हरिकृष्ण रावत, सावित्री, सुलोचना देवी, मनोरमा, मधुरमा, गुडडी देवी आदि शामिल थे।