गुंजी में तटबंध निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

पिथौरागढ़(आरएनएस)। गुंजी में बीआरओ कैंप से लगे क्षेत्र को कुटी यांगती नदी से हो रहे भू कटाव से बचाने के लिए किए जा रहे तटबंध कार्य की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। कहा है कि निर्माण काम में सामग्री मानकों के अनुरुप नहीं लगाई जा रही है। कई जगह आरसीसी में निर्माण के बाद दरारें दिखने लगी हैं। सोमवार को गुंजी की सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल ने मौके पर पहुंचकर तटबंध निर्माण कार्य को देखा व सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि निर्माण में सामग्री का प्रयोग भी बेहद घटिया स्तर का किया गया है। मानसूनकाल आ गया है। घटिया गुणवत्ता के तटबंध के निर्माण में करोड़ों की धनराशि खर्च करने की कीमत आपदा काल में यहां बीआरओ के लोगों को चुकानी पड़ सकती है। उन्होंने गुणवत्ता पर ध्यान देने व रेता, कंक्रीट, सीमेंट के साथ ही अन्य सामग्री मानकों के अनुसार लगाने की मांग की है। कहा है कि प्रकरण में घटिया काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे शांत नहीं बैठेंगी।
आर्मी की देखरेख में कार्य गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। जिसमें विभाग की ओर से भी कार्य की गुणवत्ता की निरंतर निगरानी की जा रही है।   – प्रमोद चंद मिश्रा, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग धारचूला।