रुड़की(आरएनएस)। स्कूटी सवार दो युवक लक्सर आए ग्रामीण का रिश्तेदार बनकर उससे बाते करने लगे। बाद में अचानक उसे धक्का देकर गिराने के बाद उसके 4500 रुपये लूटकर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पहचान करने के बाद दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। महेश्वरी लक्सर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र आत्माराम कुछ सामान खरीदने साइकिल से लक्सर आया था। नगर के भीड़ भरे बालावाली चौक पर स्कूटी से आए दो युवकों ने मौसा कहकर उसे रोका। कहा कि वे उसकी बेटी की ससुराल पक्ष से आए हैं। उसकी बेटी पिता से बात करना चाहती है। इसके बाद वे उसकी बेटी को फोन लगाने का बहाना करने लगे। इसी बीच एक ने अचानक धक्का देकर महेंद्र को नीचे गिरा दिया और दूसरे ने उसकी जेब में मौजूद 4500 रुपये निकाल लिए। इसके बाद वे स्कूटी पर बैठकर फ्लाईओवर की तरफ भाग गए। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और कई सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इस दौरान एक नर्सिंग होम के सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की स्कूटी का नंबर मिल गया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि स्कूटी के नंबर की मदद से कस्बा चौकी पुलिस की टीम लुटेरों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।