हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी क्षेत्र के कई गांव में बढ़ती गंदगी के कारण मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है। गंदगी होने से लोग बुखार से पीड़ित है। गांव में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिये ग्रामीणों ने गांव में फॉगिंग कराने की मांग की है । गांव धनपुरा, पदार्था, फेरुपुर सहित कई गांवों में पिछले करीब एक माह से बुखार ने अपनी पकड़ बनाई हुई है। गांव में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से लोग बुखार की जद में हैं। ग्रामीण नसरत अली, मुस्तकीम अहमद, नूर अली, शहनवाज, जब्बार, रिजवान, सादिक, राकेश कुमार, सोनू प्रजापति का कहना है कि गांव में नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। इसके कारण रुके हुए पानी में मच्छर पनप रहे हैं। बार बार गांव में फोगिंग की मांग करने के बाद भी सुध नहीं ली जा रही है जबकि सभी पंचायतों में फॉगिंग मशीन उपलब्ध है। ग्रामीण इलियाश, जब्बार मालिक, नूर आलिया, सुमित कुमार, सोहन कुमार, मुस्तकीम अहमद, शेरअली, कलावा, जाकिर हसन, सलीम अहमद, सुशील कुमार, सिभू सोकत अली, प्रदीप कुमार, बिलाल, रिजवान अली, पुरुषोत्तम, सुनील कुमार, सरजीत ने जल्द गांव में फॉगिंग कराने की मांग की है। ग्राम सचिव सचिन चौहान ने बताया सभी पंचायतों में फोगिंग मशीन उपलब्ध हैं। जल्द गांव में फॉगिंग कराने का कार्य शुरू किया जाएगा।