ग्रामीण क्षेत्रों को पालिका में शामिल करने का होगा व्यापक विरोध: कर्नाटक

अल्मोड़ा। सरकार के द्वारा अल्मोड़ा नगर पालिका को नगर निगम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल करने की जो साजिश की जा रही है उस साजिश का कड़ा विरोध करूँगा, यह बात पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने प्रेस को जारी बयान में कही। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल कर भारी भरकम टैक्स वसूलने की जो राज्य सरकार साजिश कर रही है उसे किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। कर्नाटक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मुश्किल से पंचायतें कार्य कर रही हैं, गांव के विकास और सृढृढीकरण के लिए पंचायतों को मजबूत कर कार्य किये जा रहे हैं। ऐसे में नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल कर टैक्स के नाम पर भारी भरकम शुल्क लगाने की सरकार की कवायद बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को कागजों में नगर निगम में शामिल कर लेने से जनता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला। यदि सरकार जनता की भलाई चाहती है तो पहले धरातल पर ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को रास्तों, सड़कों, रात्रि में पथ प्रकाश व्यवस्था, सीवर लाईन, खेल मैदान, समुचित पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराए। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता से नगर निगम के नाम पर कर वसूलने की सोचें। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार की मंशा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़े पैमाने पर टैक्सी वसूली की है। कर्नाटक ने कहा कि किसी भी सूरत में ग्राम सभाओं को नगर पालिका में सम्मिलित करने की जो मंशा सरकार के मन में चल रही है उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसका व्यापक विरोध किया जाएगा।