ग्राम सभा की भूमि को खुर्द बुर्द करने का आरोप, डीएम को शिकायत

हरिद्वार(आरएनएस)। बहादराबाद से आए लोगों ने सोमवार को डीएम से मिलकर कुछ लोगों पर करोड़ों रुपये की ग्राम सभा की भूमि को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाकर जांच की मांग की। डीएम ने शिकायती पत्र पर कार्रवाई का भरोसा दिया है।क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार के साथ काफी संख्या में लोगों ने सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से ग्राम सभा की करोड़ों रुपये की भूमि को अपने हक में स्थानांतरित करने का आरोप लगाया। बताया कि ग्राम सभा की भूमि पर हरा आम का बाग खड़ा हुआ है जो प्रतिवर्ष ग्राम सभा की आमदनी का स्रोत है। इसके अलावा भी सरकारी भूमि पर कई विभागीय परियोजना का संचालन व निर्माण कार्य गतिशील है। आरोप लगाया है कि भूमि को स्थानांतरित कर करोड़ों रुपये का गोलमाल किया गया है।
शिकायतकर्ता संजय कुमार ने शिकायती पत्र में भूमि को ग्राम सभा बहादराबाद में वापस करने, खुर्द बुर्द पर रोक लगाने और भूमि को ट्रांसफर करने में शामिल लोगों के खिलाफ जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मौजूदा लोगों को शिकायती पत्र लेकर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।