अल्मोड़ा। आज 27 अक्टूबर को आईटीबीपी द्वारा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 डीoडीo तिवारी द्वारा सतर्कता जागरूकता को आवश्यक बताया तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। आइटीबीपी के उप निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि किसी भी लक्ष्य तक पहुंचाने में सतर्कता जागरूकता आवश्यक है। विद्यालय के प्रवक्ता डॉ कपिल नयाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 26 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक मनाया जा रहा है तथा इसका विषय है ‘स्वतंत्र भारत @75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ । कार्यक्रम में डॉ कपिल नयाल, कमान सिंह, मनोहर सिंह, नवनीत कुमार पांडे, बराती लाल यादव, मोती प्रसाद साहू, प्रदीप सलाल, धन सिंह धोनी, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, गीतांजली नयाल, मोनिका जोशी, संजय मेहता, गणेश सिंह पालनी उपस्थित थे।