देहरादून(आरएनएस)। गोविंदघाट से घांघरिया से जाने के लिए हेली टिकट बुक कराने के झांसे में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गए। बुकिंग के झांसे में वह 60,587 रुपये गंवा बैठे। पीड़ित की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशननगर निकट सिरमौर टी एस्टेट निवासी राजीव भटनागर ने साइबर थाने में तहरीर दी। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ चोपता और जोशीमठ में फूलों की घाटी की यात्रा की योजना बनाई थी। उन्होंने गोविंदघाट से घांघरिया के बीच हेली सेवा बुक करने का प्रयास किया। ऑनलाइन सर्च के दौरान उन्हें www.tatkalhelibooking.com नामक एक वेबसाइट मिली। वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर अकाश सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को हिमालयन हेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी बताया और टिकट उपलब्ध होने की पुष्टि की। राजीव भटनागर ने सबसे पहले 15,480 रुपये का भुगतान किया। जिसे अजीत तापनो नामक व्यक्ति के यूपीआई खाते में ट्रांसफर किया गया। इसके बाद बीमा राशि के नाम पर 12,660 रुपये और फिर 12,607 रुपये की मांग की गई। हर बार उन्हें यह भरोसा दिलाया गया कि उनकी अतिरिक्त भेजी गई राशि रिफंड की जाएगी। इसके बाद रिफंड वाउचर में कथित त्रुटि बताते हुए 19,840 रुपये और मांगे। इस तरह कुल मिलाकर 60,587 रुपये का भुगतान पीड़ित ने कर दिया। जब राजीव ने अपने धन वापसी के लिए संपर्क किया, तो एक अन्य व्यक्ति सत्यम ने उन्हें 24 घंटे में राशि लौटाने का आश्वासन दिया। कई प्रयासों के बाद भी कोई धन वापसी नहीं हुई तो राजीव को धोखाधड़ी का आभास हुआ। उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। तहरीर वहां से कैंट थाने भेजी गई। इंस्पेक्टर कैंट केसी भट्ट ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है।