बागेश्वर(आरएनएस)। पिंगलों के पास गोमती नदी में खनन कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन से उनकी उपजाऊ भूमि को काफी नुकसान हो रहा है। उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा को भेजे ज्ञापन में पिंगलों के ग्राम प्रधान पान सिंह ने कहा है कि गोमती नदी में खनन होने से सिरोली, बुंदरानी, खारी, मुंगेल आदि तोकों में भूमि कटाव हो रहा है। जिससे उपजाऊ भूमि बहकर गोमती नदी में समा रही है। किसानों के उपजाऊ खेत नष्ट हो रहे हैं। किसान खेतविहीन होते जा रहे हैं। किसानों की समस्याओं को देखते हुए खनन कार्य में इस साल रोक लगनी चाहिए। उन्होंने एसडीएम से खनन के लिए जारी परमिट व ठेका निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने खनन पर रोक न लगाए जाने पर ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।