रानीखेत/अल्मोड़ा। सुप्रसिद्ध गोल्फ ग्राउंड पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए जाने से भडक़े व्यापार मंडल के पूर्व निर्धारित बाजार बंद सफल रहा। सुबह से शाम तक पर्यटन नगरी रानीखेत की दुकानें पूर्णत बंद रही। व्यापारियों ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द आवाजाही शुरु नहीं की गई तो उग्र आदोलन शुरु कर दिया जाएगा। अल्मोड़ा -मजखाली हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध गोल्फ ग्राउंड पर पर्यटकों तथा स्थानीय जनता की आवाजाही पर रोक लगने पर व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पूर्व में संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पाडे को ज्ञापन सौंप बाजार बंद की घोषणा की थी। रविवार को पर्यटन नगरी का पूरा बाजार बंद रहा। छोटे बड़े सभी व्यापारियों ने व्यापार मंडल के बंद को पूर्ण समर्थन दिया। इससे पूर्व भी व्यापार मंडल व पंचायत प्रतिनिधि जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज आवाजाही सुचारु करने की माग उठा चुके हैं। बीते दिनों संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पाडे को भी ज्ञापन सौंप जल्द गोल्फ ग्राउंड पर आवाजाही शुरु न करने पर आदोलन की चेतावनी दी थी कहा था कि सेना के हिटलरशाही रवैये के कारण पर्यटन नगरी रानीखेत में पर्यटन व्यवसाय चौपट हो गया है। रविवार को बंद का ऐलान किया गया था। रविवार को बंद कार्यक्रम सफल होने के बाद व्यापारी नेताओं ने जल्द गोल्फ ग्राउंड पर आवाजाही शुरु न होने पर उग्र आदोलन की चेतावनी दे दी है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष की बात कही है। इधर, गोल्फ ग्राउंड को लेकर बाजार बंद को लेकर व्यापार मंडल के महामंत्री ने सवाल खड़े किए हैं। कहा की जब पूर्व में ही प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता कर मामले में सार्थक कार्रवाई हो चुकी है तो प्रतिष्ठान बंद कराना समझ से परे है। व्यापार मंडल के महामंत्री हर्षवर्धन पंत जारी बयान में कहा की हमेशा से व्यापारिक कायरें में बढ़-चढक़र भागीदारी की है पर गोल्फ मैदान को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता तथा मामले में सार्थक कार्यवाही होने के बावजूद तथा गोल्फ मैदान को खोलने और उनकी व्यवस्थाओं को लेकर सहमति बनने के बावजूद व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करना सही नहीं है।