राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, आपदाकाल में रक्षा के सिखाए गुर

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, एनडीआरएफ के द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेनानी सुदेश दराल के दिशा निर्देशानुसार प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट अजय पंत ने बताया कि आपदा के समय किस प्रकार हम अपनी रक्षा कर सकते हैं और अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन की भी रक्षा कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ0 डी0डी0 तिवारी ने एनडीआरएफ द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। इस प्रशिक्षण में इंस्पेक्टर चंद्रशेखर व उनकी टीम ने ब्लड कंट्रोलिंग, अग्नि शमन, बाढ़ से सुरक्षा, रोप क्लाइंबिंग, इमरजेंसी मूवमेंट, स्ट्रेचर बनाने सहित कई अन्य चीजों की जानकारी दी व बच्चों को करके सिखाया। विद्यालय के प्रवक्ता डॉ0 कपिल नयाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बताई गई विधियों से जीवन में आने वाली कई तरह की आपदाओं का निर्भीकता से सामना किया जा सकता है।कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित कुल 300 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में नवनीत कुमार पांडे, टी0 डी0 भट्ट, बीएल यादव, संजय पांडे, दिनेश चंद्र पपनै, प्रदीप सलाल, निर्मल कुमार पंत, धन सिंह धौनी, प्रमोद पाण्डे, कमलेश जोशी, हिमांती टम्टा, नवीन वर्मा, भगवत बगडवाल, सुमन पाठक, भावना वर्मा, मोनिका जोशी, विक्रम, संजय मेहता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कपिल नयाल ने किया।