वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत हरीश कुमार टम्टा व वन क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा मोहन राम आर्य ने 38 निर्धन विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए
अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा में शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वन क्षेत्राधिकारी रेंज रानीखेत हरीश कुमार टम्टा व वन क्षेत्राधिकारी रेंज अल्मोड़ा मोहन राम आर्य द्वारा 38 निर्धन विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ कपिल नयाल ने बताया कि उनके व सहसंयोजक हिमांती टम्टा द्वारा इस कार्य के लिए वन क्षेत्र अधिकारियों अल्मोड़ा रेंज व रानीखेत रेंज से संपर्क किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 डी0 डी0 तिवारी की अध्यक्षता में बनी शिक्षक शिक्षिकाओं की एक समिति ने इस हेतु छात्र-छात्राओं का चयन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में हरीश कुमार टम्टा ने परिश्रम को सफलता के लिए आवश्यक बताया। मोहन राम आर्य ने वन विभाग द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 डी0 डी0 तिवारी ने वन क्षेत्र अधिकारियों के इस कार्य को अत्यंत प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम के संयोजक व प्रवक्ता डॉ कपिल नयाल ने विद्यालय द्वारा कोसी पुनर्जनन के लिए किये गए प्रयासों की जानकारी दी। विद्यालय के प्रवक्ता मोती प्रसाद साहू द्वारा विद्यालय की प्रगति आख्या रखी गयी। कार्यक्रम में डॉ कपिल नयाल, नवनीत कुमार पाण्डे, तारा दत्त भट्ट, मोती प्रसाद साहू, बराती लाल यादव, प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडेय, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, गीतांजली नयाल, मोनिका जोशी, विक्रम, इंद्रा मर्तोलिया आदि उपस्थित थे।