अल्मोड़ा। राo इo काo स्यालीधार में जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पर कार्यरत डॉo प्रभाकर जोशी का चयन राष्ट्रीय आई० सी० टी० अवार्ड की नेशनल ज्यूरी मीटिंग हेतु किया गया है।
तय कार्यक्रमानुसार अब इन्हें दिनांक 5 से 9 फरवरी के बीच सी०आई०ई०टी०-एन०सी०ई०आर०टी० राष्ट्रीय ज्यूरी के सम्मुख अपना ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण देना होगा।
विगत वर्ष टीचर ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड से सम्मानित डॉ० जोशी को हाल ही में नेशनल बुक ट्रस्ट की आजीवन सदस्यता भी प्रदान की गई थी।
डॉ० जोशी पिछले कई सालों से लगातार विभिन्न शैक्षिक व नवाचारी गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं व अपने छात्र छात्राओं सहित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। आपने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 में राष्ट्रीय ज्यूरी मीटिंग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।
डॉ० जोशी की इस उपलब्धि पर जिला अधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा एच बी चंद, प्राचार्य डायट अल्मोड़ा डॉ राजेंद्र सिंह, खंड शिक्षाधिकारी हवालबाग, राजकीय शिक्षक संघ अल्मोड़ा कार्यकारिणी सहित विभिन्न शिक्षाविदों, शिक्षक वर्ग तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई हैं।