अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के दो छात्रों आदित्य भास्कर व तरुण सिंह कनवाल का भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड स्कीम के अंतर्गत चयन हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य व एटीएल इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने बताया की इस स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक छात्र को इनके इनोवेटिव आईडियाज के चयन के आधार पर इनोवेटिव मॉडल बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा ₹10000 की धनराशि प्रदान की जाती है। इसे पूर्व भी गत वर्ष विद्यालय की दो छात्राओं कंचन रानी व तन्नू बिष्ट का इंस्पायर अवार्ड हेतु चयन हुआ था। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हवालबाग आगमन पर उन्होंने शिक्षा विभाग के स्टाल में विद्यार्थियों द्वारा अटल टिंकरिंग लैब में बनाए गए इनोवेटिव मॉडल की सराहाना की एवं एटीएल इंचार्ज डॉ कपिल नयाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इन विद्यार्थियों के चयन पर डॉ कपिल नयाल, संजय पांडे, टी डी भट्ट, निर्मल कुमार पंत, दिनेश चंद्र पपनै, प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, योगिता तिवारी आदि ने बधाई दी है।