हरिद्वार(आरएनएस)। सप्तऋषि चौकी क्षेत्र के देवगंगा फैमिली रेस्टोरेंट में खाने के ऑर्डर को लेकर हुए विवाद में गाजियाबाद (यूपी) के दो यात्रियों को बेरहमी से दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। सरिये से एक यात्री के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। यात्रियों ने भागकर किसी तरह जान बचाई। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी रेस्टोरेंट संचालक, उसके कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। गाजियाबाद के गुरुनानक पुरा मोदी नगर निवासी हितेश कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद अपने दोस्त अंकित के साथ यहां गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। वे सप्तऋषि चौकी क्षेत्र के होटल वेदान्तम में ठहरे थे। शुक्रवार देर रात होटल से निकलकर देवगंगा फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। इसी दौरान खाने के ऑर्डर को लेकर रेस्टोरेंट स्वामी दीपक गुप्ता से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि रेस्टोरेंट स्वामी ने होटल कर्मचारी नितेश, सचिन समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर सरिया, लाठी-डंडे लेकर उन पर हमला बोल दिया। आरोप है कि रेस्टोरेंट स्वामी ने जान से मारने की बात कहते हुए सरिये से उसके सिर पर वार किया। यही नहीं उसके दोस्त पर भी हमला किया। सिर पर चोट लगने से लहूलुहान होने पर भी वह उसे पीटते रहे। जैसे तैसे दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई। दोनों युवकों ने जिला अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया, जहां हितेश के सिर में गहरा घाव होने के चलते 14 टांके आए हैं। इलाज के बाद शहर कोतवाली पहुंचे युवकों ने पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।