हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल थाना क्षेत्र में देररात एक मकान में आग लग गई। आग फैलने से एलपीजी गैस सिलेंडर फट गया। साथ ही घर में रखा सामान जल कर राख हो गया। अग्निशमन की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग को काबू किया। आग लगने से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया। रोशनाबाद शनि मंदिर के पास खान मार्केट में नाजिम खान के मकान में रात का खाना बनाते समय आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मकान से आग की लपटें निकलने लगी। इस दौरान रसोई में रखा गैस सिलेंडर फट गया। आस पड़ोस के लोग भी बाहर निकलकर आग बुझाने में जुट गए।