रुद्रपुर(आरएनएस)। एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए छह नामजद और सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कुलवंत कौर पुत्री स्व. रूप सिंह निवासी पहाड़ी उकरौली, सितारगंज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 अक्तूबर को वेदप्रकाश पुत्र त्रिलोक राम, राजेन्द्र पुत्र ईश्वर राम, सागर गंगावार पुत्र दीनदयाल गंगवार, अजय पुत्र गंगाराम, मोनी उर्फ मनोज, राहुल उर्फ राजा निवासी पहाड़ी उकरौली अपने 7 अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए। जबरन तलाशी लेने लगे। नशे का काम करने का आरोप लगाने लगे। तलाशी लेने पर कोई नशीली चीज नहीं मिलने पर गलत हरकतें करने का आरोप लगाया। विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट की। चिल्लाने पर उसके जीजा मंजीत सिंह और बहन जसविन्दर कौर उर्फ सुखवंत ने घर पहुंचकर बचाने की कोशिश की। उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर संदीप कौर, सोनू सिह, संजय बैरागी और नारायण बैरागी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाया कि घर में तोड़फोड़ कर आरोपी चले गए। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।