अल्मोड़ा। भिकियासैंण में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार ने बीती रात हमला कर एक ही परिवार के चार सदस्यों को घायल कर दिया। उन्होंने हो हल्ला कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इधर, वन विभाग द्वारा क्षेत्र में पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार गांधी नगर मोहल्ले में नूरजहां (60) पत्नी शाबिर हुसैन अपने परिवार से साथ रहती है। उसका बेटा आरिश (20) रविवार देर रात करीब एक बजे लघु शंका के लिए बाहर आया। इसी दौरान घर की छत में घात लगाये गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। आरिश चिल्लाते हुये घर के अंदर की ओर भागा। गुलदार भी उसका पीछा करते हुए घर के अंदर घुस गया और उसने नूरजहां, असलम (27) और रिहाना (39) को भी पंजा मारकर घायल कर दिया। हो हल्ला होने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। चारों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी है। इधर, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार निशा रानी, रेंजर मदनलाल और फॉरेस्टर सीएस त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। रेंजर मदन लाल ने कहा गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। कहा यह पहला मौका है जब नगर पंचायत क्षेत्र में गुलदार ने लोगों पर हमला किया है।