हरिद्वार(आरएनएस)। घर लौट रहे युवक से मोबाइल फोन छीनने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि ऋतिक चौहान पुत्र राकेश निवासी रामधाम कॉलोनी रावली महदूद ने शिकायत दी थी कि 27 जनवरी को वह सिडकुल से घर लौट रहा था। तक्षिला स्कूल रोड ग्राउंड के पास तीन बाइक सवार युवकों ने पीछे से आकर उससे मोबाइल फोन झपट लिया था और फरार हो गए थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई थी।