हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल क्षेत्र में एक महिला समेत 10 लोगों ने घर के बाहर खड़े पिता और पुत्र को बुरी तरह पीट दिया। बुधवार को सिडकुल पुलिस ने महिला समेत 10 आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रावली महदूद निवासी नेत्रपाल पुत्र हरद्वारी ने शिकायत दी। बताया कि 20 मई की दोपहर वह अपने पुत्र सचिन के साथ घर के बाहर खड़े हुए थे। तभी गुल्लू, शिवकुमार, विशाल, हरिसित, सन्नी, आशु उर्फ सचिन, मुन्ना, बालेश, राजेश, सोनू वहां पहुंच गए। दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। धमकी दी कि उसका पुत्र आशु उनकी शिकायत करता है इसलिए अब छोड़ेंगे नहीं।