अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे घर–घर सत्यापन अभियान के तहत लमगड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को सघन चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य किरायेदारों, मजदूरों और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को अनिवार्य बनाना और संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाना है। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में घूमकर लोगों को चेतावनी दी कि बिना सत्यापन किसी भी किरायेदार या मजदूर को रखना कानूनन अपराध है। पुलिस ने साफ कहा कि सत्यापन न कराने पर जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान बिना सत्यापन मजदूर या कर्मचारी रखने पर एक ठेकेदार, एक होमस्टे संचालक और एक कॉटेज मालिक के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक को पाँच हजार रुपये का चालान किया गया। कुल 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी के साथ बिना सत्यापन फेरी लगाने वाले आठ व्यक्तियों के विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
