हरिद्वार(आरएनएस)। दिल्ली में यूनेस्को और जल मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में जीजीआईसी ज्वालापुर को बेस्ट वाटर मैनेजमेंट के लिए जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा यूनेस्को के डायरेक्टर टिम कुर्टिस ने विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम राना को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य पूनम राना ने बताया कि उत्तराखंड से पीएमश्री योजना में जीजीआईसी ज्वालापुर को यह पुरस्कार मिला। जिससे पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। कैबिनेट मंत्री ने इस पुरस्कार के लिए विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य के प्रयासों की प्रशंसा भी की। मंत्री ने गंगा स्वछता, पॉलिथीन उन्मूलन, विद्यालय में चल रही एनएसएस की इकाई के जल संरक्षण संबंधी प्रयासों की भी सराहना की। भविष्य में और अधिक समर्पित भाव से चेतना एवं जागरुकता फैलाने का आह्वान किया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर निवर्तमान निदेशक सीमा जौनसारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी स्वराज तोमर ने पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।