अल्मोड़ा। पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में गुरुवार 16 जनवरी को सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डाइट अल्मोड़ा से डॉ. हेमलता धामी और डॉ. दीपा जलाल को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रधानाचार्य प्रीति पंत ने सामुदायिक सहभागिता के विद्यालय विकास में योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ. हेमलता धामी ने उपस्थित समस्त अभिभावकों और एसएमसी के सदस्यों को विद्यालय विकास में उनकी भूमिका के बारे में अनेक महत्वपूर्ण बातें बताईं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से ही विद्यालय निरंतर प्रगति की दिशा में बढ़ता है, जिससे विद्यालय में पढ़ाई कर रही छात्राओं का समग्र विकास संभव हो पाता है। सामुदायिक सहभागिता से ही विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है तथा विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं का चौमुखी विकास संभव हो पाता है किसी भी शिक्षण संस्था को विकसित करने में समुदाय की इस विशिष्ट भूमिका पर अभिभावकों एवं वक्ताओं के मध्य चर्चा भी की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएँ तनुप्रिया खुल्बे, हेमा पटवाल, रीति सिंह, मीना जोशी, शिप्रा बिष्ट, रेखा मेहता, जानकी राणा, भावना बिष्ट और मोनिका आदि उपस्थित रही।