अल्मोड़ा। जनपद के भिकियासैंण ब्लॉक के ग्राम सभा नूना में गुलदार का आतंक जोरों पर है। गुलदार ने नूना गांव में घर के आंगन से पहले पंकज सत्यवली का कुत्ता मारा। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे गुलदार भुवन सत्यवली की गौशाला में घुसकर गाय के बछड़े को मारकर चला गया। नूना गांव में पिछले एक महीने से गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है, बुधवार को गोशाला के भीतर हुई घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्राम वासियों ने वन विभाग को पशु पालन विभाग को घटना की जानकारी दी है। ग्रामीणों में कैलाश चंद्र करगेती का कहना है कि गुलदार बीते एक दिन से ग्राम सभा के इर्द गिर्द ही घूम रहा है, जिससे ग्रामीणों को भी खतरा उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को गुलदार को पकड़ने की मांग की है।