गौमांस के साथ एक युवक दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस)।   गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली में गौमांस लेकर आ रहे एक युवक को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार देर शाम बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रुड़की की तरफ से आ रही गन्ने से लदी एक ट्रेक्टर ट्राली रोक ली। ट्राली में सवार एक युवक के कब्जे से बरामद हुए कट्टे से मांस बरामद हुआ। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर दी, जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिसिया पूछताछ में युवक ने अपना नाम गुलशनव्वर पुत्र गुरफान निवासी भोझाहेडी पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर यूपी बताया। बताया कि उसने अपने साथी मरगूब निवासी हलवाहेडी बहादराबाद और इश्तकार निवासी घोडेवाला बढेडी बहादराबाद के साथ एक मिलकर बहादराबाद के जंगल में एक बछड़े का कटान किया था।